पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी
हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
रतलाम । पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर 22 वर्षीय विकास उर्फ जग्गू पुत्र हेमराज मेघवाल निवासी हिम्मतनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान व गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल पांच नवंबर की रात प्रफुल्ल पंवार निवासी डोंगरे नगर क्षेत्र स्थित अपने रेस्टोरेंट पर बैठे थे। आरोपित विकास उर्फ जग्गू व उसके दो अन्य साथी सिगरेट लेने रेस्टोरेंट पर गए थे। आरोपी ने सिगरेट ली तो दुकानदार ने रुपये मांगे। इस पर एक आरोपी कहने लगा कि रुपये दे दिए हैं।
प्रफुल्ल ने रुपये नहीं देने की बात कहते हुए दोबारा रुपये मांगे तो आरोपी गाली-गलौच करने लगे। इसी बीच शोर सुनकर प्रफुल्ल का छोटा भाई संजय व भांजा अनमोल रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो आरोपित वहां से चले गए थे ।कुछ देर बाद विकास व अन्य साथियों ने बाइकों से रेस्टोरेंट पर पहुंचकर रेस्टोरेंट संचालक प्रफुल्ल पर लोहे की चेन, बेल्ट, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया था।
पुलिस ने विकास व उसके साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत बलवा व जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया था।
0 Response to "पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें