जिले में आवारा कुत्तो का आतंक, जवाबदार मोन
जिले में आवारा कुत्तो का आतंक,
जवाबदार मोन
रतलाम। पूरे प्रदेश में डॉग बाइट के मामले में रतलाम दूसरे नंबर है। हैरानी इस बात की है कि कागजों में तो योजना पर काम चल रहा है, लेकिन हकीकत इससे अलग है।
नगर निगम भले दावा करें कि वो कुत्तों की नसबंदी करवा रही है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। शहर में एक सप्ताह में कई बच्चों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में प्रतिदिन आवारा कुत्तो से काटे जाने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंच रहे है। जिनमे सबसे अधिक सख्या छोटे बच्चो की है।
जानकारी के अनुसार नगर
एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है।
दिन में कालोनीवासी तो रात को सड़कों पर निकलने वाला वाहन चालक काफी परेशान हो गए हैं। शहर में चौराहों पर रात होते ही कुत्तों का झुंड लोगों को परेशान करने में लग जाता है। इनका खौफ इतना फैल गया है कि राह से गुजरते समय इनके अचानक पीछे पड़ जाने से लोगों की सांस तक अटक जाती है और डर मारे कभी कभी गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
नगर के कालका माता मंदिर रोड , मित्र निवास कॉलोनी , डी.आर.पी लाइन और स्कूल होने से
आए दिन बच्चो पर और बाइक सवार पर कुत्ते लपकते हे जिसके वजह से आई दिन बाइक सवार गिर
रहे हे कभी भी कोई जन हानि हो सकती हे, जवाबदार मुंह जबकि पुलिस कॉलोनी और सभी अधिकारी
इसी रोड से गुज़रते है।
0 Response to " जिले में आवारा कुत्तो का आतंक, जवाबदार मोन "
एक टिप्पणी भेजें