भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, कई घायल
सोमवार, 25 दिसंबर 2023
Comment
भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, कई घायल
डेस्क रिपोर्ट। झाबुआ में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है । जहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस उज्जैन से सूरत जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल होने की खबर हे।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना थांदला-पेटलावद के बीच मार्ग में हुई है जहां देर रात स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। पलटने के बाद बस एक विद्युत् पोल से टकरा गई। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक आगर मालवा निवासी भी शामिल है।
गनीमत यह भी रही कि हादसे के दौरान बिजली तार टूटकर बस के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही बस पलटने की वजह तलाश की जा रही है।
0 Response to " भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, कई घायल"
एक टिप्पणी भेजें