भीषण सड़क हादस, 4 लोगों की मौत
भीषण सड़क हादस, 4 लोगों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । वही जवाबदारो की लापरवाही से दुर्गटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही हे, वही ठंडी में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बड़ रही है। ताजा मामला गुना जिले का है जहां घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादस हो गया। हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते NH46 पर बड़ा हादसा हो गया। रद्दी से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय चलती कार पर पलट गया। जिससे कार सवार लोग दब गए। ट्रक के नीचे दबी कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। यूपी ढाबा पर खड़ी 3 जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया। कार सवार लोग सारंगपुर से लहार जा रहे थे। घटना गुना के बायपास पर यूपी ढाबा के पास की है। हादसे के कारणों को लेकर कैंट थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "भीषण सड़क हादस, 4 लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें