एक के बाद एक 40 धमाकों से दहला खंडवा
एक के बाद एक
40 धमाकों से दहला
खंडवा,
डेस्क रिपोर्ट। मध्य
प्रदेश
के
खंडवा
एक
के
बाद
एक
40 धमाकों
से
दहला
इलाके
में
एक
मकान
में
अवैध
रूप
से
रखे
गैस
सिलेंडर में
गैस
रिफिलिंग करते
वक्त
आग
लग
गई.
जिसके
चलते
भयानक
हादसा
हो
गया.
इस
दौरान
एक
एक
कर
लगभग
40 गैस
सिलेंडरों में
ब्लास्ट हुआ.
एक
के
बाद
एक
लगातार
सिलेंडर फटने
से
क्षेत्र में
अफरातफरी का
माहौल
हो
गया.
इस
दौरान
क्षेत्र की
बिजली
सप्लाई
बंद
करके
यहां
से
लोगों
को
तुरंत
दूर
भेज
गया ।
बताया
जा
रहा
है
कि
राजेश
उर्फ
राजा
मराठा गैस वेंडर का
काम
करता
था.
उसने
अपने
घर
पर
लगभग 200
से
अधिक
सिलेंडरों का स्टॉक अवैध रूप
से
रखा
हुआ
था.
वे
अपने
मकान
से
ही
लोगों
को
गैस
रिफिल
कर
देता
था.
लोगों
ने
कई
बार
इसकी
शिकायत
की
थी,
लेकिन
स्थानीय प्रशासन ने
कोई
ध्यान
नहीं
दिया.
इस
बीच
रिफिल
करते समय बुधवार रात
अचानक
गैस
सिलेंडर में
आग
लग
गई,
जिसके
चलते
यह
हादसा
हो
गया. अवैध रूप से
रखी
गई
गैस
की
टंकियां के
गोदाम
में
लगी
आग
आग
इतनी
भयानक
थी
कि
इसे
देखते
हुए
आसपास
के
घरों
को
भी
खाली
कर
लिया
गया
था.
इसके
बाद
दमकल
विभाग
की
गाड़ियों से
आग
पर
नियंत्रण पाया
जा
सका ।
खंडवा
में
हुए
भीषण
अग्निकांड के
बाद
संभागायुक्त मालसिंह ने
कलेक्टर को
मामले
की
जांच
के
आदेश
दिए
है.
जांच
रिपोर्ट के
आधार
पर
लापरवाह अधिकारियों के
खिलाफ
कार्रवाई की
जाएगी.
साथ
ही
मालसिंह ने
जिला
प्रशासन को
सभी
घायलों
के
बेहतर
उपचार
का
प्रबंध
करने
के
निर्देश दिए
है ।
0 Response to "एक के बाद एक 40 धमाकों से दहला खंडवा"
एक टिप्पणी भेजें