आदिवासी युवक की लाश मिलने के बाद भारी हंगामा
दो एसडीओपी सहित 5 थाने के टीआई ने संभाला मोर्चा
इंदौर। देपालपुर के अहिरवास गांव में आदिवासी युवक की लाश मिलने के बाद भारी हंगामा हुआ। मृतक के परिजन का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई। वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा हे।
जानकारी के अनुसार आदिवासी युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने भारी बवाल मचाया। स्थिति को नियंत्रण करने दो एसडीओपी सहित 5 थाने के टीआई ने मोर्चा संभाला। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले घर से कट्टे की नोक पर उसे उठाकर ले गए थे। जिसके बाद उसकी लाश बरामद हुई है।
वहीं मामला सामने आने के बाद राजनीतिक संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे। जयस आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों के घर नहीं तोड़े जाते और कार्रवाई नहीं होती तब तक लाश नहीं लेंगे। मृतक के परिजन का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
0 Response to "आदिवासी युवक की लाश मिलने के बाद भारी हंगामा"
एक टिप्पणी भेजें