ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की दबने से मौत
ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे में चालक की दबने से मौत
डेस्क रिपोर्ट। एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की दबने से मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के
अनुसार
आलोट
के
समीपस्थ गांव
शेरपुर
से
टेंट
का
सामान
चालक
समरथ
पिता
बद्रीलाल सूर्यवंशी (22) लेकर
ट्रैक्टर आलोट
की
तरफ
आ रहा था, तभी
रामसिंह दरबार
मगरे
के
पास
घाटी
उतरते
समय
अनियंत्रित हो
गया
और
पलटी
खा
गया।
हादसे
में
ड्राइवर दब
गया।
मौके
पर
लोगों
की
भीड़
जमा
हो
गई।
लोगों
ने
ट्रैक्टर चालक
को
निकालने की
कोशिश
की
मगर
सफल
नहीं
हुई
तो
जेसीबी
मंगवाई
गई।
जेसीबी
की
मदद
से
ट्रैक्टर को
सीधा
किया
गया
और
ड्राइवर को
निकाला
गया।
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
मौके
पर
पहुंची। ट्रैक्टर के
नीचे
दबने
से
समृद्ध
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई
थी
पोस्टमार्टम के
लिए
शव
को
अस्पताल भेजा
गया।
0 Response to "ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की दबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें