दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती और नवासी की मौत
रतलाम। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बीती रात मलवासा रतलाम-खाचरौद रोड पर कुरैल नदी के पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हाट रोड निवासी बाइक सवार दंपती और उनकी 6 साल की नवासी ने हादसे में दम तोड़ा । टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला उछलकर पुलिया की रेलिंग पार करते हुए नदी में जा गिरी। महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्राम मलवासा के ग्रामीणों ने पहुंचकर महिला का शव निकाला।
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात 9.30 से 10 बजे की बताई जा रही है। बता दें कि के हाट रोड कुरैशी मंडी निवासी हाजी मुबारिक कुरैशी (50) ग्राम मलवासा के बस स्टॉप पर मटन की दुकान संचालित करते हैं। वे पत्नी फातिमा (48) और नवासी फरहा (6) के साथ बड़ावदा में चल रहे उर्स में शामिल होने गए थे। उर्स से बाइक से लौटते समय रतलाम-खाचरौद रोड मलवासा के निकट कुरैल नदी के पुल पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुरैशी और नवासी तो पुलिया की रेलिंग से टकराकर वहीं गिर गए, लेकिन फातिमा उछलकर पुलिया की रेलिंग पार करते हुए बीस फीट नीचे नदी में गिर गईं। ट्रक ने इस दौरान एक ऑटो को भी टक्कर मारी। इसमें सवार फैजान पिता रफीक निवासी हाकीमवाड़ा तथा मोहसिन और अरमान तीनो गंभीर घायल हुए हैं। जिनका इलाज रतलाम जिला चिकित्सालय में जारी है। मामले में बंगारोद चौकी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें