टीचर के खिलाफ बच्चों का धरना प्रदर्शन
टीचर के खिलाफ बच्चों का धरना प्रदर्शन
रतलाम। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक टीचर के खिलाफ बच्चों और उनके अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। टीचर पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों की चप्पल से पिटाई की है। बच्चों के साथ पिटाई की यह घटना रतलाम जिले के बंजली गांव के शासकीय कॉलेज का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बच्चों के साथ टीचर की मारपीट को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया है। वहीं अभिभावकों ने इस मामले में तहसीलदार को ज्ञापन देकर टीचर को स्कूल से हटाने की मांग की है। इस मामले को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि टीचर पर बच्चों की डंडों और चप्पल से पिटाई करने का आरोप है। जिसको लेकर अभिभावकों में टीचर के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा है। अभिभावकों की शिकायत है कि टीचर माफी मांगे।
वहीं इस मामले में टीचर ने जानकारी दी कि बच्चे गाली-गलौच और अभद्र बातें कर रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने गुस्से में बच्चों की पिटाई कर दी। बहरहाल टीचर का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और माफी नहीं मांगेगी।
0 Response to " टीचर के खिलाफ बच्चों का धरना प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें