कार शोरूम को निशाना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
कार शोरूम को निशाना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। महू रोड
स्थित कार
शोरूम को
निशाना बनाने
वाले तीन
बदमाशों को
पुलिस ने
गिरफ्तर किया
है। शोरूम
के पीछे
के रास्ते
से दो
कार चोरी
कर ले
गए थे
शातिर बदमाश।
सिटी पुलिस
ने पांच
दिन में
वारदात का
पर्दाफाश किया।
जानकारी
के अनुसार नीमच शहर के महू
रोड स्थित
चार पहिया
वाहन शोरूम
को निशाना
बनाकर बदमाश
पांच दिन
पहले दो
लग्जरी कार
ले भागे
थे। सिटी
पुलिस ने
चार दिन
में वारदात
का खुलासा
कर तीन
बदमाशों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
उनके कब्जे
से चोरी
की दो
नई कारों
सहित वारदात
में उपयोग
की कार
भी बरामद
की है। महू रोड स्थित भगवति टोयोटा शोरूम पर 10 और 11 दिसंबर की रात बदमाश टोयोटा साईराईडर व टोयोटा ग्लेजा चोरी कर ले भागे थे। 11 दिसंबर को फरियादी शोरूम मैनेजर योगेश पिता रतनलाल यादव ने सूचना दी कि 11 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे वह तथा उनके साथी कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो देखा शोरूम के पीछे का गेट का ताला और गेट टूटा हुआ है। शोरूम के आगे शटर को खोलकर देखा तो शोरूम में से 2 नई कार एक टोयटा हाईराइंडर सफेद रंग की तथा 01 टोयटा ग्लेंजा निले रंग की चोर हो गईं थीं।
पुलिस
ने लोकेंद्र उर्फ बंटी (32) पिता रामसिंह पुष्कर जाति जाटव निवासी 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, अर्जुनसिंह (23) पिता सरदार सिंह यादव निवासी ग्राम सुरगी थाना बनापुरा जिला होशंगाबाद हा.मु. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, बंटी (21) पिता मायाराम मालवीय निवासी ग्राम बालोदा थाना महिदपुर हा मु. गणेश नगर को गिरफ्तार किया। इनसे फरार आरोपी मुकेश वर्मा, रोहित एवं शेखर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "कार शोरूम को निशाना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें