चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत
तालाब में चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत
डेस्क रिपोर्ट। रायसेन जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जहां मण्डीदीप सतलापुर तालाब में चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे उसके बाद वे तालाब में नहाने चले गए । लेकिन इसके बाद वापस घर नहीं लौटे।
बच्चो के काफी देर नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। सूचना के आधार पर सतलापुर के मोजमपुरा तालाब के बाहर चार बच्चों के कपड़े तालाब के पास पड़े हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकलवाया। इधर इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। बताया जा रहा है की शासकीय जमीन पर यह अवैध रूप तालाब खोदा गया है। पुलिस ने राजस्व विभाग को इस संबंध में जानकारी दी है।
0 Response to "चार बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें