-->

Featured

Translate

सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर घायल
f

सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर घायल

    सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल 

रतलाम। सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाकर सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया ह।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सैलाना कृषि उपज मंडी से कपास भरकर ट्रक (आरजे/ए – 7094) रतलाम जा रहा था। धामनोद साई मंदिर की घाटी के पास सामने से आ रही जीप (एमपी 14 सीडी 0541) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार नरेंद्र (45) पिता नंदलाल धाकड़, बंशी (41) पिता रामचंद्र प्रजापत,नंदलाल (49) पिता नागू राम तीनों निवासी ग्राम धुंदड़का जिला मंदसौर और मुकेश (48) पिता प्रकाश जैन,शहजाद (32) पिता हुसैन शाह दोनों निवासी मंदसौर घायल हो गए। सभी घायलों को सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. शैलेष डांगे ने घायलों का  प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर घायलो को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

0 Response to "सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article