-->

Featured

Translate

चरित्र शंका में बहू की निर्मम हत्या कर उसे जलाया
f

चरित्र शंका में बहू की निर्मम हत्या कर उसे जलाया

       चरित्र शंका में बहू की हत्या कर उसे जलाया
रतलाम । जिले में तीन दिन के भीतर दूसरी बार महिला की जलाकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। नामली थाने के रघुनाथगढ़ के बाद ग्राम ढोढर में जेठ ने चरित्र शंका में बहू की निर्मम हत्या कर उसे जला दिया।

 रतलाम एसपी ने बताया कि ढोढर की वारदात में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता पर इसे चिन्हित अपराध में शामिल कर कोर्ट में ट्रायल कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 

जानकारी के अनुसार निर्मला के पति प्रकाश ने करीब एक वर्ष पूर्व सालाखेड़ी क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित ससुराल में ही रह रही थी। उसका जेठ सुरेश यह मानता था कि उसके छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्महत्या की है । इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था और चरित्र पर शंका भी करता था। शनिवार को आरोपी सुरेश ने पहले मृतिका निर्मला के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर लेकर आया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।


0 Response to "चरित्र शंका में बहू की निर्मम हत्या कर उसे जलाया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article