तेज लाउडस्पीकर बजाने पर प्रदेश में पहली एफआईआर दर्ज
तेज लाउडस्पीकर बजाने पर प्रदेश में पहली एफआईआर दर्ज
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों सहित अन्य जगह पर बजने वाले तेज लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री ने कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिए थे। साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसी के चलते राजधानी भोपाल में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ साथ युवक से साउंड सिस्टम जब्त करने की कार्रवाई भी की।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी मराठी मोहल्ला में रहने वाले युवक दीपक ने घर में एक कार्यक्रम रखा था। जिसके चलते उसने अपने घर के बाहर दो बड़े स्पीकर लगा दिए। इनमें तेज साउंड के साथ फिल्मी गाने बज रहे थे। कई लोग तो गाने पर नाच भी रहे थे। इसी बीच मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत कर दी। ऐशबाग थाना पुलिस ने बिना देरी कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कोलाहल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। साथ ही साउंड सिस्टम भी जब्त कर लिया। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है।
0 Response to "तेज लाउडस्पीकर बजाने पर प्रदेश में पहली एफआईआर दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें