-->

Featured

Translate

 राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार
f

राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार

 

                            राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार

                                           

  

डेस्क रिपोर्ट। अयोध्या में राम मंदिर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देने की धमकी वाली जुबैर नाम से मेल भेजने वाले दो युवको ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को एसटीऍफ़ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इन्होंने जुबैर नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किया था

जानकारी के अनुसार दरअसल, कुछ दिन पहले भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद (एनजीओ) के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल के जरिये कथित तौर पर एक धमकी मिली थी. जिसमें राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। देवेंद्र तिवारी ने दावा किया था कि ईमेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट बताया था. इस ईमेल के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थीं। अब इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार, देवेंद्र तिवारी ने खुद ही यह साजिश रची थी। देवेंद्र ने सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था. जिसमें ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल, मुख्य साजिशकर्ता देवेंद्र की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला है कि देवेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर ताहर सिंह और पर्सनल सेक्रेटरी ओम प्रकाश से धमकी भरा फर्जी ईमेल आईडी से भिजवाया था। मेल भेजने के लिए उसने 2 मोबाइल खरीदकर दोनों को दिए थे। फिर मेल भेजने के बाद मोबाइल को जला दिया था।

 

 

0 Response to " राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article