कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों के बीच जमकर चले हत्यार
बुधवार, 10 जनवरी 2024
Comment
कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों के बीच जमकर चले हत्यार
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तो ने राह चलते राहगीरों का और पालतू कुत्तो ने पड़ोसियों का जीना दूबर कर दिया हे, प्रदेश में आए दिन सेकड़ो घड़नाए डॉग बाईट की मिल रही हे, सरकार की कोई स्पस्ट
निति नहीं होने की वजह से समस्या हल नहीं हो पा रही हे। ऐसा ही एक मामला सागर से सामने आया है। जहां कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया की कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से दस लोगों ने आठ लोगों पर हमला किया।
जानकारी के अनुसार मामला सागर के रहली थाना के ग्राम कांसल पिपरिया का है। जहां कुत्ते के भौंकने पर विवाद हो गया। बात चीत से शुरू हुआ ये विवाद देखते ही देखते गालीगलौज और मारपीट तक पहुंच गया। वहीं एक पक्ष के करीब 10 ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला भी किया जिससे 8 लोग घायल गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट की धाराओं मे दस लोगों पर मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों के बीच जमकर चले हत्यार "
एक टिप्पणी भेजें