जवाबदारों की लापरवाही बनी युवक की मोत ...???
स्कूल बस की टक्कर से बेटे की मोत, पिता गंभीर
डेस्क रिपोर्ट। आज फिर रतलाम में जवाबदारों की लापरवाही की वजह से एक युवक की मोत हो गई , इसके लिए जंहा यातायात वयवस्था जिम्मेदार हे वही आरटीओ विभाग भी अपनी जिम्मदारी से भाग नहीं सकता, ऐसा ही दर्दनाक हादसा आज नगर में हुवा जहाँ एक स्कूल बस ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत बेटे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना बस स्टैंड रेलवे ब्रिज पर से गुरु तेग बहादुर एकेडमी की बस तेज गति से आ रही थी, उसने शिवगढ़ निवासी लखन पिता बसंतीलाल प्रजापत की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गिर गए। जिसमें बेटे लखन पिता बसंतीलाल की मौत हो गई वहीं पिता बसंतीलाल घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। पिता पुत्र रतलाम में सामान लेना आए थे। इनकी शिवगढ़ में दुकान है।
0 Response to "जवाबदारों की लापरवाही बनी युवक की मोत ...???"
एक टिप्पणी भेजें