दर्दनाक सड़क हादसा , पिता की मौत, तीन बच्चे गंभीर
दर्दनाक सड़क हादसा , पिता की मौत, तीन बच्चे गंभीर
डेस्क रिपोर्ट। आज फिर लापरवाही की वजह से एक युवक की मोत हो गई , जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है। जहां स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर के नीचे आ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार रेलवे कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सारनी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मी हीरालाल पवार अपनी दो बेटियों और भतीजे के साथ स्कूटी पर सवार होकर कही जा रहा था। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डंपर में जा घुसी। जिससे स्कूटी सवार रेलवे कर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, पुलिस मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसा , पिता की मौत, तीन बच्चे गंभीर "
एक टिप्पणी भेजें