शातिर चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर चोर गैंग
को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सैलाना। जिले में लगातार चोरी की वारदातों के बीच आज पुलिस को सफलता हाथ लगी है। चार सदस्यीय चोर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में नगर के महालक्ष्मी मंदिर में चांदी के छत्र के अलावा ग्राम धामनोद के एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी और दीपावली की रात भाजपा नेत्री क्रांति जोशी के निवास पर भगवान के मुकूट चोरी करना कबूला है।
थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 10 बजे स्थानीय महालक्ष्मी मंदिर से अज्ञात चोर चांदी का छत्र एंव दानपेटी में रखी चिल्लर ले गए थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की शिनाख्ती धामनोद के नागेश्वर पिता नाथू डिंडोर के रूप में हुई।
पुलिस ने नागेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी संतोष पिता रामप्रसाद जोशी निवासी भीलों कि खेड़ी, अक्का उर्फ विजय उर्फ अखिलेष पिता बाबुलाल पारगी निवासी धामनोद और शिवनारायण पिता रघुनंदन पाटीदार निवासी धामनोद के साथ चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने पुलिस जांच में बताया कि मंदिर की चोरी के बाद 14 जनवरी को उन्होंने धामनोद के आजाद चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स से भी 40 हजार रुपए कीमती चांदी के पांच जोड़ी कड़े भी चोरी किए थे। इसके पूर्व 12 नवम्बर 2023 को दीपावली की देर रात सैलाना की भाजपा नेत्री एंव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष क्रांति जोशी के निवास से भी भगवान के 750 ग्राम वजनी चांदी के मुकूट भी चुराए थे। पुलिस ने आरोपियों से अब तक चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया है।
0 Response to "शातिर चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें