अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
डेस्क रिपोर्ट। धार जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है । कुक्षी थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार, बाइक और मोइबल जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
धार एसपी ने बताया कि साइबर सेल और कुक्षी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिला बदर इनामी आरोपी प्रहलाद और सुनील को अवैध आठ देशी पिस्टल और कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है । पूछताछ में सुनील ने भिंड निवासी सत्येंद्र से हथियार सप्लाई किया जाना बताया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 देशी कट्टे, एक पिस्टल जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
गौरतलब रहे की आरोपी प्रहलाद सिंह को कलेक्टर ने 8 महीने पहले जिला बदर किया था. इस मामले में तीनों आरोपियों से 23 अवैध हथियार, 2 जिंदा कारतूस और 2 बाइक जब्त किया गया है। पुलिस की मानें तो तस्करों की लिंक का भी पता लगाया जा रहा हे, वहीं, दिल्ली के तिहाड़ जेल भी टीम को भेजा जाएगा ।
0 Response to "अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश"
एक टिप्पणी भेजें