महिला इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
महिला इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में एक महिला इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर आ रही हे । जानकारी के अनुसार महिला इंजीनियर मेहंदी लगाने के बाद बाथरूम में नहाने के लिए गई थी काफी समय वह बाहर नहीं निकली तो परिजन ने बाथरूम का गेट तोड़कर उसे बेसुध हालत में बाहर निकाला तो परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना भोपाल के अशोक गार्डन इलाके की है। मृतिका का नाम पूर्वा साहू है और वह नेटलिंक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। पूर्वा का ससुराल उज्जैन में है और पति आशीष साहू भी केमिकल इंजीनियर है। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूर्वा का भोपाल में मायका है और वह यहां पर वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप स्थित कंपनी में जॉब करती थी।
0 Response to "महिला इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत"
एक टिप्पणी भेजें