पटाखों से पॉल्यूशन नहीं होता, जी भरकर फोड़िए --एस.डी.एम.
सदी का सबसे बड़ा इवेंट, जी भरकर पटाखे फोड़िए
डेस्क रिपोर्ट। पिछली पीढ़ियां जो नहीं देख पाई वह हम देखेंगे। मैं चाहता हूं दीपावली फीकी पड़ जाए। 22 जनवरी के लिए हमने 250 लोगों को पटाखे के लाइसेंस जारी किए हैं। जी भरकर पटाखे फोड़िए। कोई पॉल्यूशन नहीं होता। सदी का सबसे बड़ा इवेंट है। उक्त बात जावरा गीता भवन में 84वां गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में जावरा एस.डी.एम. अनिल भाना ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आम जनता के साथ-साथ अब सरकारी अधिकारी भी खुलकर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, उत्साह में जावरा एस.डी.एम. ने एक अजीब बात ‘पटाखे से पॉल्यूशन नहीं होता है’ कह दी। जावरा एस.डी.एम. का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं।
एस.डी.एम. ने कहा कि गर्व है मुझे हिंदू होने पर। गर्व है मुझे राम राज की स्थापना होने पर। गर्व है मुझे राम मंदिर बनने पर। उन्होंने आगे कहा 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा है। पूरा देश इस राष्ट्रीय महोत्सव को मना रहा है। ये सदी का सबसे बड़ा इवेंट है।
0 Response to "पटाखों से पॉल्यूशन नहीं होता, जी भरकर फोड़िए --एस.डी.एम. "
एक टिप्पणी भेजें