तेज रफ्तार कार ने ली एक किसान की जान
मंगलवार, 2 जनवरी 2024
Comment
तेज रफ्तार कार ने ली एक किसान की जान
डेस्क रिपोर्ट। तेज रफ्तार कार ने
एक किसान की जान ले ली। किसान घर से किराना सामान लेने निकला था। टक्कर मारने के बाद कार चालक रुका तक नहीं और किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हिट एंड रन का केस बताया है। कार के नंबर लोगों ने लिख लिए थे।
जानकारी के अनुसार घटना इंदौर-उज्जैन रोड़ की है। संजय नगर निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र लीलाधर नामदेव की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, पवन घर से किराना सामान लेने निकला था। रोड़ पार करते वक्त उज्जैन की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी कार चालक रुका नहीं, बल्कि भाग गया। हालांकि भीड़ ने कार के नंबर लिख लिए।पवन को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। उसकी आठ साल पूर्व शादी हुई थी।
0 Response to " तेज रफ्तार कार ने ली एक किसान की जान"
एक टिप्पणी भेजें