पशुप्रेमियों पर तीन – तीन हजार रुपये का जुर्माना
पशुप्रेमियों पर तीन – तीन हजार रुपये का जुर्माना
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के कई शहरों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं, वहीं कई जगहों पर पशु प्रेमी भी सक्रिय हैं। जो कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं। ऐसे ही तीन पशुप्रेमियों को कुत्तों का बचाव करना भारी पड़ गया और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अंकिता श्रीवास्तव ने एक ऐसे ही मामले की सुनवाई करते हुए तीनों पशुप्रेमियों पर तीन – तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया और अदालत उठने तक की सजा सुनाई। बता दें कि शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर में लोगों की शिकायत पर कुत्तों को पकड़ने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों के साथ तीनों आरोपियों ने अभद्रता की थी।
गौरतलब रहे की मामला भोपाल के शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर का है। यहां 27 दिसबंर को तीन लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा था। इसके बाद रहवासियों ने कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम अमले को बुलाया था। अमला जब शाहपुरा में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचा तो तीन लोग इस कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए। दरअसल, यहां पालतू कुत्तों को भी लोगों ने खुले में छोड़ रखा था। तीन लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। तीनों ने नगर निगम की टीम से अभद्रता करते हुए झूमाझटकी भी की थी। जिसके बाद शाहपुरा थाने में इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
जानकारी के अनुसारपूरे प्रदेश में डॉग बाइट की घटना बढ़ती जा रही है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर रतलाम में सबसे ज्यादा आवारा कुत्तों के काटने का मामला सामने आ रही है। हालांकि आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए भोपाल नगर निगम ने नया प्लान बनाया है। निगम का डॉग स्क्वाड अब से दो शिफ्ट में काम करेगा।
नगर निगम सुबह से लेकर दोपहर तक और रात में भी अब कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा। वर्तमान में पांच डॉक कैचर गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इनमें से एक डॉग स्क्वाड को VIP ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जबकि बाक़ी 4 शहरमें अलग अलग जगहों पर श्वानों को पकड़ेंगे।
0 Response to "पशुप्रेमियों पर तीन – तीन हजार रुपये का जुर्माना "
एक टिप्पणी भेजें