वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त
सट्टेबाजों से वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त
डेस्क रिपोर्ट। सट्टेबाजों से
पैसे
वसूलने
के
मामले
में
एक
सब
इंस्पेक्टर
समेत
तीन
पुलिसकर्मी
बर्खास्त
कर दिया गया। ग्वालियर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने
जिले
में
सट्टेबाजों
से
पैसे
वसूलने
के
आरोप
में
इन
तीनों
पर
कार्रवाई
की
है। पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब चार महीने पहले सिरोल थाना क्षेत्र में हुई थी। इसका खुलासा छापेमारी में हुई थी, जब एक
फ्लैट
में
ऑनलाइन
सट्टेबाजी
कारोबार
चल
रहा
था।
जानकारी के अनुसार वसूली मामले
में
बर्खास्त
पुलिसकर्मियों
की
पहचान
गोला
के
मंदिर
थाने
में
तैनात
सब
इंस्पेक्टर
मुकुल
यादव,
ग्वालियर
क्राइम
ब्रांच
में
तैनात
हेड
कांस्टेबल
विकास
तोमर
और
कांस्टेबल
राहुल
यादव
के
रूप
में
की
गई
है।
एक
वरिष्ठ
पुलिस
अधिकारी
ने
बताया
कि
इन
तीनों
ने
सट्टेबाजों
से
करीब
23 लाख
रुपये
की
वसूली
की। पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब चार महीने पहले सिरोल थाना क्षेत्र में हुई थी। इसका खुलासा छापेमारी में हुआ था, जब एक
फ्लैट
में
ऑनलाइन
सट्टेबाजी
कारोबार
चल
रहा
था।मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास आया, तब तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि गंभीर कदाचार मामले में सब-इंस्पेक्टर मुकुल यादव, हेड कांस्टेबल विकास तोमर और कांस्टेबल राहुल यादव के खिलाफ विभागीय जांच हुई थी। जांच में उन्हें गलत पाया गया। उन्होंने अपने आधिकारिक कर्तव्यों में अनुशासनहीनता की। जांच में उनके खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
0 Response to "वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त "
एक टिप्पणी भेजें