अंधविश्वास के चलते एक महिला को गंवाना पड़ी जान
अंधविश्वास के चलते एक महिला को गंवाना पड़ी जान
डेस्क रिपोर्ट। झाबुआ जिले मे अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान चली गई। बच्चे की चाहत में महिला ने बाबा और तांत्रिक विद्या का सहारा लिया, जिसके चलते महिला को एक देवी स्थान पर गोद भराई के लिए ले जाया गया था ,महिला की चाहत तो पूरी नहीं हुई, लेकिन जान जरूर गंवाना पड़ी ।
जानकारी के अनुसार काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नागनवाट की रहने वाली महिला मजिता बाई डामोर उम्र 33 वर्ष को विगत 15 साल से बच्चे नहीं हो रहे थे। जब मजिता के सुसराल और परिवार वालों को पता चला की राणापुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव भूरि माटी की महिला को माताजी आती है और उसके गोद भरने से बच्चे हो जाते है तो महिला का पति अपने साले के साथ माताजी के पास पत्नि की गोदभाराई के लिए 3 जनवरी को भूरी माटी पहुंचे। जहां माताजी ने मजीता को आर्शीवाद देने के लिए पहले उसको बाल पकड़ कर पीटा फिर बोला की इसमे भूत है और परिजनो को बहार निकाल दिया और मजीता को जंजीर से पीट दिया। जिस कारण मजीता गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जिसके बाद मंजीता को गंभीर घायल देख तांत्रिक महिला ने परिजनों को बोला की इसे अस्पताल ले जाओ तो परिजनों ने गांव मे आकार 108 को फोन किया और मजीता को लेकर झाबुआ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों की शिकायत के बाद राणापुर पुलिस ने तांत्रिक महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 304 मे मामला दर्ज कर तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Response to " अंधविश्वास के चलते एक महिला को गंवाना पड़ी जान "
एक टिप्पणी भेजें