भाजपा नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
भाजपा नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिले में बीजेपी नेता दंपत्ति की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया हे। लूट की नीयत से घुसे आरोपियों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा दोनों केशव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास अपनी पत्नी के साथ गांव के मकान में रहते थे। उनका बेटा देवास में रहता है, वहीं बेटी की शादी हो चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार शाम को रामनिवास घर पर ही थे। शनिवार सुबह सैर पर निकले उनके साले ने घर जाकर देखा तो दरवाजे खुले थे। हालांकि कोई बाहर नहीं था। इस पर साले ने भीतर जाकर देखा तो रामनिवास और मुन्नी के शव पड़े हुए थे। सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
रामनिवास देवास मंडी में गल्ला व्यापारी था और रोजाना अप डाउन करता था। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोग हक्का-बक्का थे कि आखिर यह क्या हो गया, पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
0 Response to "भाजपा नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या"
एक टिप्पणी भेजें