-->

Featured

Translate

लापरवाही बनी मासूमो की मोत का कारण
f

लापरवाही बनी मासूमो की मोत का कारण

                                        नाव पलटी 12 छात्रों समेत 2 अध्यापकों की मौत की खबर 

                                        

डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर जवाबदारों की लापरवाही सामने आई हे वडोदरा की हरणी झील में सैर पर निकले छात्रों की एक नाव पलट गई  जानकारी के अनुसार इसमें 12 छात्रों समेत 2 अध्यापकों की मौत की खबर आ रही है। जबकि करीब 10 अन्य छात्र घायल हो गए हैं इसके साथ ही सात छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव में 4 शिक्षकों समेत 23 बच्चे मौजूद थे

गौरतलब रहे कि कई लोग अभी भी लापता हैं शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्र हरणी झील में स्कूल ट्रिप पर आए थे और यह हादसा हो गया घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं इसके अलावा बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। कई छात्रों को झील से निकाला गया है

वडोदरा की मेयर पिंकी सोनी ने कहा कि पर्यटक बच्चों और शिक्षकों की नाव पलट गई है। अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है बताया गया कि वह नाव एक निजी स्कूल के 27 छात्रों और टीचरों को ले जा रही थी, जिनमें से किसी ने भी कथित तौर पर लाइफ जैकेट नहीं पहना था वडोदरा शहर की हरणी झील का प्रबंधन वडोदरा नगर निगम (VMC) के साथ अनुबंध के मुताबिक कोटिया फर्म करती है. घटना के वक्त नाव में कुल 23 बच्चे और 4 शिक्षक सवार थे. वीएमसी के अग्निशमन विभाग ने झील पर बचाव अभियान चलाया. बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के थे

0 Response to "लापरवाही बनी मासूमो की मोत का कारण "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article