गैस एजेंसी संचालक के साथ तीन लाख रुपए की लूट
गैस एजेंसी संचालक के साथ तीन लाख रुपए की लूट
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से लाखों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। यहां एक गैस एजेंसी संचालक के साथ तीन लाख रुपए लूट की खबर हे । जानकारी के अनुसार गुमास्ता नगर सर्विस रोड पर तीन बदमाशों ने एक्टिवा सवार को रोककर किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर घायल कर दिया। फिर उसके पास रखे 3 लाख रुपए बदमाश लेकर फरार हो गए।
चंदन नगर थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित का नाम गोविंद गुरुनानी है। जिसके साथ लूट की घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों को भेज कर CCTV कैमरों की फुटेज चेक करवाई जा रही हे, जिससे बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाए। बता दें कि बीते कुछ दिनों में इंदौर शहर में चोरी, लूट समेत कई ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है। इस वजह से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं।
0 Response to "गैस एजेंसी संचालक के साथ तीन लाख रुपए की लूट "
एक टिप्पणी भेजें