कलेक्टर किशोर कन्याल पर 'औकात' वाले बयान को लेकर गिरी गाज
कलेक्टर किशोर कन्याल पर 'औकात' वाले बयान को लेकर गिरी गाज
डेस्क रिपोर्ट। शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर 'औकात' वाले बयान को लेकर गिरी गाज। सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें हटा दिया है। मामले को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि अधिकारी ने जिस प्रकार से भाषा का प्रयोग किया यह उचित नहीं है। बता दें कि शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ट्रक हिट एंड रन का विरोध कर रहे ड्राइवरों की भरी बैठक में उसकी औकात को लेकर सवाल कर दिया। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद कलेक्टर ने माफी भी मांग ली थी।
जानकारी के अनुसार सीएम ने कहा कि ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में ड्राइवर से जिस प्रकार की भाषा बोली गई वह उचित नहीं है। यह सरकार गरीब उत्थान के लिए काम करती है। ऐसे में हरेक अधिकारी को चाहे वो कितना भी बड़ा अधिकारी है उसको गरीब के काम का और भाव का भी सम्मान करना चाहिए। मानवता के नाते हमारी सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं। मैं गरीब परिवार से निकला हुआ बेटा हूं। इस नाते से मैं उम्मीद करता हूं कि आगे जो भी अधिकारी आएगा वो ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार के 'हिट एंड रन' नए कानून को लेकर शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन सोमवार और मंगलवार को हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी मामले को लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ मंगलवार शाम को बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। कलेक्टर की समझाइश के बीच एक ड्राइवर बीच में ही बोल पड़ा, अच्छे से बोलो। अगर 3 तारीख तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह सुनते ही कलेक्टर भड़क उठे और बोले, गलत क्या है इसमें? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?
0 Response to "कलेक्टर किशोर कन्याल पर 'औकात' वाले बयान को लेकर गिरी गाज"
एक टिप्पणी भेजें