पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने कि आत्महत्या
पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने कि आत्महत्या
रतलाम। जिले में पुलिसकर्मी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली । घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।
एडिशनल एसपी ने बताया कि 25 जनवरी की देर रात करीब 1.10 बजे ग्राम छावनी झोड़िया निवासी गणेश पिता छगनलाल मईडा घर जा रहा था. । इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही डायल-100 ने उसे रोका. डायल-100 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने गणेश से मारपीट शुरू कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद युवक 26 जनवरी को थाने पहुंचा और पुलिसकमिर्यों से मारपीट का कारण पूछा. जिस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी हम और मारेंगे ।
इस घटना से दुखी होकर युवक घर पहुंचा और शनिवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी परिजन और मित्रों को मिली तो वह आक्रोशित हो गए. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. एडिशनल एसपी का कहना है कि आरक्षक शफीउल्ला को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी ।
0 Response to " पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने कि आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें