प्रेम प्रसंग में युवती के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला
प्रेम प्रसंग में युवती के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला
रतलाम। युवक व
उसके साथी
दरवाजा तोड़कर
युवती के
घर में
घुस गए।
इसके बाद
युवती के
पिता पर
चाकू से
जानलेवा हमला
कर दिया।
इससे वे
गंभीर रूप
से घायल
हो गए।
हमला करने
के बाद
आरोपी भाग
निकले । पुलिस
ने मुख्य
आरोपी भय्यू
मराठा सहित
सात आरोपियों
के खिलाफ
विभिन्न धाराओं
में प्रकरण
दर्ज किया
है। जानकारी के अनुसार
उक्त मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हे।
पुलिस के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मेहता जी का वास में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक व उसके साथी दरवाजा तोड़कर युवती के घर में घुसे गए। इसके बाद युवती के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 46 वर्षीय पुजारी अवधेश त्रिवेदी घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुजारी अवधेश त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि वे व उनका परिवार कबीर साहब के जैन मंदिर के पीछे बने मकान में रहते है तथा मंदिर ट्रस्ट को किराया देते हैं।वे करीब 30 वर्ष से जैन श्वेतांबर ट्रस्ट बोर्ड कबीर साहब का मंदिर में पुजारी का काम करते हैं।
अवधेश त्रिवेदी की रिपोर्ट पर आरोपित भय्यू मराठा निवासी भंडारी गली व उसके छह साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 458, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपी भय्यू मराठा ने पेट में चाकू मारा है। घायल की बेटी से प्रेम प्रसंग का घटनाक्रम सामने आ रहा है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Response to " प्रेम प्रसंग में युवती के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला"
एक टिप्पणी भेजें