वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, छह मोटर साइकिल जब्त
वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, छह मोटर साइकिल जब्त
मंदसौर। मुखबीर सूचना के आधार पर शहर
कोतवाली थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर
आरोपियों की
निशानदेही पर
शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों से चुराई गई छह मोटर साइकिल जब्त की है।
शहर कोतवाली के थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो जनवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी आरक्षर हरिश यादव एवं हमराह फोर्स को कस्बा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर चन्दरपुरा रोड मेला ग्राउंड के सामने से दो आरोपी महेश पिता स्वर्गीय किशन खराड़ी जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम अलावदाखेड़ी हा.मु. बरलई थाना खाचरोद जिला उज्जैन, मुकेश पिता भैरुलाल भील उम्र 21 साल निवासी अलावदाखेड़ी हा.मु. संजीत को एक चोरी की पल्सर मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा मंदसौर व आसपास के क्षेत्रों से कुल पांच, जिसमें दो बजाज सीटी, दो पल्सर तथा एक एचएफ डीलक्स बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के वाहन जब्त किए। इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल छह चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। आरोपियों को रिमांड पर लेकर चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, छह मोटर साइकिल जब्त"
एक टिप्पणी भेजें