
दौड़ लगाते हुए 17 साल के किशोर की साइलेंट अटैक से मौत
दौड़ लगाते हुए 17 साल के किशोर की साइलेंट अटैक से मौत
रतलाम। साइंस कॉलेज खेल ग्राउंड में दौड़ लगाते हुए 17 साल के किशोर की सोमवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रनिंग करते हुए किशोर अचानक गिर गया था। जिसे दोस्त हॉस्पिटल लेकर
पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आग्रह पर पीएम नहीं हो पाया। डॉक्टर इसे साइलेंट अटैक मानकर चल रहे हैं।
जानकारी अनुसार आशुतोष पिता राधेश्याम कुमावत (17) निवासी बालाजी नगर सुबह ग्राउंड पर रनिंग करने आया था कि अचानक रनिंग करने के दौरान उसके सीने में दर्द उठा और वह वहीं पर गिर पड़ा। साथ में रनिंग कर रहे उसके दोस्तों ने उसको तुरंत उठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। वो ग्राउंड पर इसलिए जा रहा था कि उसको आर्मी की तैयारी करनी थी। उसका शुरू से यही सपना था कि मुझे आर्मी ज्वाइन करना है। उसको देश के लिए कुछ करना था। ये शुरू से उसका लक्ष्य रहा है। वो पहले तो कॉलोनी में ही रनिंग करता था लेकिन पिछले 10-15 दिनों से वह कॉलेज ग्राउंड में रनिंग करने जा रहा था।
0 Response to " दौड़ लगाते हुए 17 साल के किशोर की साइलेंट अटैक से मौत"
एक टिप्पणी भेजें