
ट्रक की टक्कर से मेडिकल व्यवसाई की मोत
ट्रक की टक्कर से मेडिकल व्यवसाई की मोत, चालक फरार
उज्जैन। मेडिकल स्टोर बंद कर एक युवक घर जा रहा था, तभी युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक की मौत हो गई। लेकिन चालक भाग निकला। सूचना के बाद मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे। शनिवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पुलिस ने बताया कि मंगलनगर निवासी सुनील पिता मुन्नालाल चौधरी उम्र 42 साल हरसिद्धि क्षेत्र में चौधरी मेडिकल स्टोर का संचालन करते थे। कल रात साढ़े 11 बजे वे मेडिकल बंद कर बाइक से अपने घर के लिए निकले थे। जब वे आगर रोड नाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई।
हादसा होते ही ट्रक चालक वाहन से कूदकर भाग निकला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया तथा ट्रक जब्त कर लिया। इधर, जानकारी लगते ही मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर आ गए थे। आज सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और चालक किस तरफ भागा इसका पता लगा रही है। समाचार लिखे जाने तक फरार ट्रक चालक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
0 Response to "ट्रक की टक्कर से मेडिकल व्यवसाई की मोत "
एक टिप्पणी भेजें