भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तीन गंभीर
भीषण सड़क हादसा तीन की मौत, तीन गंभीर
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक्सीडेंट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, बीती रात फिर सांवरिया जी कार से दर्शन करने जा रहे छे युवकों में से तीन की नीमच के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना तडके 3.45 पर नीमच फोरलेन बायपास पर हुई।
जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले की आलोट तहसील के डाबडिय़ा गांव से देर रात को सांवरिया के दर्शनों के लिए मारुति अर्टिगा से निकले छ: युवक तडके करीब पौने चार बजे नीमच के फोरलेन बायपास से गुजर रहे थे। फोरलेन बायपास पर चौथखेडा फन्टे के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी कार की भिडन्त हो गई। भिडन्त इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड गए।
इस भीषण सड़क हादसे में कचरूलाल उर्फ बितेश पिता अनोखीलाल पाटीदार (30), ओमप्रकाश पिता नागुलाल पाटीदार (18) और नरेन्द्र पिता भंवरसिंह 23 सभी निवासी डाबड़िया, तहसील आलोट की मौके पर ही मौत हो गई। शेष तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमे से एक का इलाज जारी है जबकि दो को अधिक चोट लगने के कारण उदयपुर रेफर किया गया है।
0 Response to "भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तीन गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें