रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का कर्मचारी धराया
बीस हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का कर्मचारी धराया
डेस्क रिपोर्ट। पन्ना में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने बीस हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रंगे हांथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार आरोपी ने घाट सिमरिया में पदस्थ शिक्षक किशोर सिंह राजपूत से रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने बताया कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत घाट सिमरिया में पदस्थ थे। जिनका ट्रांसफर बेहरासर हो गया था। लेकिन शिक्षक किशोर सिंह घाट सिमरिया में ही पोस्टिंग चाहते थे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग में आवेदन दिया था। इस दौरान विभाग में बाबू महेंद्र साहू ने शिक्षक से काम करवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त टीम से की। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।
0 Response to "रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का कर्मचारी धराया "
एक टिप्पणी भेजें