नशेड़ी चालक ने पति पत्नी को किया जुदा
नशेड़ी चालक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पत्नी की मौत
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन
महामृत्युंज्य द्वार
पर
एक
कार
चालक
ने
बाइक
सवार
दंपती को कुचल दिया।
दोनों
गंभीर
घायल
हो
गये
जिन्हें निजी
अस्पातल में
भर्ती
कराया
गया। जहां पत्नी की
मौत
हो
गई।
पति
का
उपचार
चल
रहा
हैृ,
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस
ने
कार
चालक
को
हिरासत
में
लिया
है।
जानकारी के अनुसार ग्राम निनोरा में रहने वाली ललिता योगी की तबीयत खराब होने पर पति चेतन योगी उसे अस्पताल लेकर जा रहा था। महामृत्युंजय द्वार के पास तेज गति से आई कार ने पीछे से टक्कर मार दोनों को कुचल दिया। गंभीर घायल दंपती को समीप के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रात में ललिता की मौत हो गई। पति का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने कार को जब्त कर मौके से भागे चालक की तलाश शुरू की गई, जिसे रात में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि चालक जितेन्द्र गौड देवास का रहने वाला है और शराब के नशे में कार चला रहा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, सुबह मृतिका को शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
0 Response to "नशेड़ी चालक ने पति पत्नी को किया जुदा"
एक टिप्पणी भेजें