लापरवाही -- तहसीलदार एव नायब तहसीलदार कार्य मुक्त
लापरवाही पर तहसीलदार एव नायब तहसीलदार कार्य मुक्त
जावरा। कार्य में लापरवाही बरतने और लगातार जनता के राजस्व काम में ढील पोल करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जावरा और बड़ावदा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करते हुए जिला मुख्यालय अटैच किया है। कलेक्टर ने जावरा तहसीलदार लीना जैन और बड़ावदा नायब तहसीलदार सविता राठौर को लापरवाही एवं अपने कार्य को सही ढंग से नहीं करने पर इन्हें कार्य मुक्त करते हुए इनकी एक-एक वेतन वृद्धि भी रोकी गई है।
कार्य में लापरवाही बरतने और लगातार जनता के राजस्व काम में ढील पोल करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने सख्त मिजाज दिखाते हुए जिले के तीन तहसीलदारों की वेतन वृद्धि रोकी है। जिसमे तहसीलदार लीला जैन, बड़ावदा नायब तहसीलदार सविता राठौर और नामली नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा की एक एक वेतन वृद्धि रोकी है।
0 Response to "लापरवाही -- तहसीलदार एव नायब तहसीलदार कार्य मुक्त"
एक टिप्पणी भेजें