अभद्रता पर एसडीएम जिला मुख्यालय अटैच
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
Comment
अभद्रता पर एसडीएम जिला मुख्यालय अटैच
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में पूर्व में भी अभद्रता करने वाले अधिकारियों को जिस तरह से शासन ने पनिश किया उससे भी सबक न लेते हुवे जावरा के एसडीएम अनिल भाना ने किसानो के साथ अभद्रता कर दी जिस पर एसडीएम अनिल भाना को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खुद इस बात की जानकारी एक्स हैंडल पर दी है। अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं. मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रतलाम- नीमच रेल लाइन पर ग्राम बडायला चौरासी के समीप किए जा रहे हैं कार्य के दौरान किसानों व ग्रामीणों ने अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे का काम रोक दिया था। इसके बाद जावरा एसडीएम अनिल भाना दल के साथ मौके पर पहुंचे थे।
बताया जाता है कि इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी और बात गाली गलौज तक पहुंच गई थी। एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की। किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
0 Response to "अभद्रता पर एसडीएम जिला मुख्यालय अटैच"
एक टिप्पणी भेजें