रतलाम की कमान राजेश बाथम संभालेंगे
सोमवार, 11 मार्च 2024
Comment
रतलाम की कमान राजेश बाथम संभालेंगे
रतलाम। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही सत्ताधारी पार्टियों द्वारा अपने सहूलियत के हिसाब से प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो जाते हे , इसी कड़ी में आज रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के तबादले की खबर मंत्रालय से आई है।
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की जगह अब नवागत कलेक्टर राजेश बाथम रतलाम की कमान संभालेंगे। भास्कर लाक्षाकार का नवीन पद स्थापना राज्य बीज और फार्म विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक के रूप में किया गया है। वहीं रतलाम के नवागत कलेक्टर राजेश बाथम का उज्जैन संभाग के अपर आयुक्त से रतलाम कलेक्टर बनाया गया है। बता दें राजेश बाथम साल 2012 के आईएएस अधिकारी है। जानकारी के अनुसार मंत्रालय से कुल 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले की खबर निकल कर सामने आ रही है।
0 Response to " रतलाम की कमान राजेश बाथम संभालेंगे"
एक टिप्पणी भेजें