यूजीसी ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची की जारी
27 सरकारी और निजी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित
भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले दो महीने में दूसरी बार मध्यप्रदेश के डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है। इनमें मध्यप्रदेश में 27 विश्वविद्यालय ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है। आरजीपीवी (RGPV), माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय सहित प्रदेश की 27 सरकारी और निजी विश्वविद्यालय को यूजीसी ने डिफाल्टर घोषित किया है। डिफॉल्टर विश्वविद्यालय में 10 सरकारी और 17 निजी विश्वविद्यालय शामिल है।
जानकारी के अनुसार देशभर में 228 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। पिछले दो महीने में दूसरी बार लिस्ट जारी की गई है। यूजीसी के दिशा निर्देश में सभी विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति को अनिवार्य किया गया है। लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने वाले विश्वविद्यालय को कई बार यूजीसी की तरफ से रिमाइंडर भी किया गया था। लोकपाल विश्वविद्यालय में छात्रों की शिकायत का निवारण करते हैं। लोकपाल छात्रों से जुड़े मामलों की सुनवाई भी करते है। मध्य प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर के नामों में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय, राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय शामिल है।
0 Response to "यूजीसी ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची की जारी "
एक टिप्पणी भेजें