रिश्वत लेते जनपद सदस्य और उसके पति धराए
रिश्वत लेते लोकायुक्त ने जनपद सदस्य और उसके पति को धर दबोचा
खंडवा। ग्राम बलियापूरा पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने जनपद महिला सदस्य और उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा है। सरपंच से हर एक काम में 5 फीसदी रिश्वत मांगी जा रही थी। दोनों को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनीता बाई और उसके पति हरिसिंह चौहान को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जनपद सदस्य द्वारा सरपंच से विकास कार्यों में पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए दबाव बनाया जा रहा था । जिसकी शिकायत सरपंच 40 वर्षीय रूप नारायण पुत्र शेरू निवासी बलियापुर द्वारा लोकायुक्त से की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने टीम के साथ मंगलवार सुबह जनपद सदस्य के घर दबिश देकर पति-पत्नी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा।
शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा सभी कामों के लिए चार पर्सेंट के हिसाब से राशि तय की गई। पांच हजार रुपये ले भी लिए गए थे। शेष राशि 15 हजार की रिश्वत मंगलवार को जनपद सदस्य के घर देने सरपंच पहुंचा तो लोकायुक्त टीम ने आरोपित अनीता बाई और उनके पति हरिसिंह चौहान को रंगेहाथ ट्रैप कर लिया। आरोपी ने रिश्वत की राशि आवेदक से लेकर अपने पति हरेसिंह से गिनवाकर पुनः अपने पास रख ली थी। आरोपीगण के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है।
0 Response to "रिश्वत लेते जनपद सदस्य और उसके पति धराए"
एक टिप्पणी भेजें