रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली गोली, एक की मौत
रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली गोली, एक की मौत
डेस्क रिपोर्ट। खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के विसेंठा गांव में सरसों काटने के लिए रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जबकि एक पक्ष के 4 से 5 लोगों ने बंदूक और कट्टा से ताबड़तोड़ गोलिया चला दी। गोली लगने से प्रताप की मौके पर मौत हो गई और अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं गांव में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
0 Response to "रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली गोली, एक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें