अज्ञात व्यक्ति ने नेता को मारी गोली, मौके पर मौत
अज्ञात व्यक्ति ने नेता को मारी गोली, मौके पर मौत
डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सोमवार रात अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर सिर में गोली मारी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई वही आरोपी फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ईशा नगर कस्बे के निवासी गुप्ता ने 2023 का विधानसभा चुनाव बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। गुप्ता के निजी सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उन्हें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने गोली मार दी। मंसूरी ने कहा कि जब तक वह जवाबी कार्रवाई कर पाते, तब तक हमलावर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकता है। बसपा नेता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे।
0 Response to "अज्ञात व्यक्ति ने नेता को मारी गोली, मौके पर मौत "
एक टिप्पणी भेजें