भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। मंडला एनएच 30 पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी देते कहा कि मंडला में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की जान चली गई है। आपको बता दें की बाइक पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत यादव अपनी पत्नी ज्योति यादव और अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी शीतल ढाबा के पास तेज रफ्तार ट्राला आया और बाइक में टक्कर मार दी। अंजनिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। ट्राला चालक की भी पुलिस अभी तलाश कर रही है।
0 Response to "भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत "
एक टिप्पणी भेजें