सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, आचार संहिता लागू
19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान, 4 जून को नतीजे
भोपाल। आज से ही आचार संहिता पूरे प्रदेश भर में लागू हो गई है। सभी चरणों के लिए आचार संहिता लागू रहेगी। अब नए काम शुरू नहीं होंगे। चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद ही तबादले हो सकेंगे। राजनीतिक दलों की घोषणाएं भी नहीं होंगी। मध्यप्रदेश में शुरुआती चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
पहले फेस में 19 अप्रैल में चुनाव होंगे। इस दिन 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के चुनाव होंगे। दूसरे फेस में 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में चुनाव होंगे। 7 मई को तीसरा फेस में आठ संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान कराया जाएगा। 13 अप्रैल चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान कराया जाएगा। प्रदेश में सभी चरणों में काउंटिंग 4 जून को होगी
उक्त जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इसी के साथ आज से ही आचार संहिता पूरे प्रदेश भर में लागू हो गई है। सभी चरणों के लिए आचार संहिता लागू रहेगी। अब नए काम शुरू नहीं होंगे। चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद ही तबादले हो सकेंगे। राजनीतिक दलों की घोषणाएं भी नहीं होंगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अलग से सुविधा होगी। घर बैठे ही वोटिंग कर सकेंगे, उनसे विकल्प मतदान के संबंध में पूछा जाएगा। विधानसभा चुनाव में 60 हजार लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था। फेक न्यूज और डीपफेक वीडियो की जांच के लिए सेल घटित किया गया है। किसी भी रैली में हथियार का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
0 Response to "सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, आचार संहिता लागू"
एक टिप्पणी भेजें