-->

Featured

Translate

धोखाधडी करने वाले नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में
f

धोखाधडी करने वाले नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में

                   सौलर प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले पुलिस गिरफ्त में 

                                       

जावरा। फरियादी सुनील शर्मा एवं अन्य पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज  कराइ कि वर्चुओसो सौलर प्रोजेक्ट कंपनी के दीपक वर्मा एवं चोलेश्वर रत्ने ने किसानो की जमीन पर सौलर प्लांट लगाने व उसकी एवज में 2-3 लाख रुपये प्रतिमाह देने के नाम पर जनता से सिक्युरिटी मनी के रुप में करीब 40-50 लाख रुपये लेकर धोखाधङी कर रफुचक्कर हो जाने की रिपोर्ट की थी । रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियो की तलाश हेतु अन्य राज्यो छत्तीसगढ,महाराष्ट्र,कर्नाटक दिल्ली आदि स्थानो पर आरोपियो तलाश पतारसी एवं दबिश दी गयी । दोनो नटवर लाल धोखाधङी करने के बाद अन्य लोगो को निशाना बनाने के उद्देश्य से अलग अलग राज्यो में भाग गये थे एवं भोलीभाली जनता को अपना निशाना बनाने में लगे हुए थे ।

प्रकरण में दीपक वर्मा पिता ठाकुरदीन वर्मा नि.छिंदवाङा हाल मुकाम ठाणे महाराष्ट्र एवं वर्चुओसो ट्रेड एण्ड सर्विस के डायरेक्टर चोलेश्वर पिता कमल रत्ने नि.छिंदवाङा हाल मुकाम बैंगलोर कर्नाटक को गिरफ्तार किया। एवं दोनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ करने पर दोनो आरोपियो के एक दर्जन से ज्यादा बैंक खाते मिले जिनमें जनता से फ्राड किये गये रुपयो को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता था ।आरोपियो की निशादेही से आरोपियो के बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर अलग अलग बैंको के अलग अलग खातो में फ्राड से आये 27,66,014 रुपये (सत्ताईस लाख छियासठ हजार चोदह रुपये ) होल्ड किये गये । होल्ड किये गये रुपयो के संबंध मे माननीय न्यायालय के आदेश से अग्रीम कार्यवाही की जावेगी । दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया ।

 

0 Response to "धोखाधडी करने वाले नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article