पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
इंदौर। शहर में आए दिन वाहन चोरी की वारदात से जनता ही नहीं पुलिस प्रशासन भी परेशान
दिखाई दे रहा था, पुलिस का मुखबिर तंत्र भी काम नहीं आ रहा था, परन्तु शातिर चोर गिरोह
तीसरी आँख से नहीं बच पाए और पुलिस के हाथ चढ़ गए, पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, हथियार और हजारों रुपये कैश बरामद किए हैं।
दरअसल, शिखरजी नगर में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर फरियादी ने शिकायत की थी। आसपास लगे सीसीटीवी चेक करवाए गए तो उसमें कुछ युवक नजर आए। जिसके आधार पर पुलिस धार के बाप टांडा पहुंच गई। जहां पर पुलिस ने खुरब सिंह के आलावा, राकेश और दिलीप को पकड़ा। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खुरब सिंह द्वारा इंदौर में किराए का कमरा लिया गया था। वह कॉलोनी में रेकी करने के बाद अपने गैंग के अन्य सदस्यों को यहां पर वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाता था। वारदात को अंजाम देने के बाद यह सभी फरार हो जाते थे। जिसके कारण पुलिस को उनके पास तक पहुंचने में काफी समस्या होती थी। जब पुलिस को कुछ तथ्य और सबूत मिले तो आरोपियों तक पहुंचा जा सका।
0 Response to "पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें