तेज़ रफ़्तार का कहर, तीन लोगों की मोके पर मोत
तेज़ रफ़्तार का कहर, तीन लोगों की मोके पर मोत
डेस्क रिपोर्ट। सीधी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही हे । यहां एक तेज रफ्तार बोलेरे वाहन ने राहगीरों को कुचल दिया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है। पूरा मामला मझौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीधी-व्यौहारी मार्ग में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर कुछ लोग सड़क से पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने इन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी पलट गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। इसके बाद सभी घायलों को सीधी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों का पंचनामा कर उन्हें पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
0 Response to "तेज़ रफ़्तार का कहर, तीन लोगों की मोके पर मोत "
एक टिप्पणी भेजें